जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर पुलिस ने 75 लाख रुपए की लूट के मामले में मुंबई से एक और बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मुंबई के ठाणे इलाके से अजय कुमार नट नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने डकैतों से रत्न-जवाहरात खरीदें थे। खास बात यह रही कि अजय ने डकैतों को रत्न नकली और सोना 16 कैरेट का बताकर पूरे माल को सिर्फ 1 लाख में खरीद लिया। पुलिस ने उसके फ्लैट से करीब 70 लाख रुपए कीमत के जवाहरात भी बरामद कर लिए हैं।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि यह गिरफ्तारी एसएमएस हॉस्पिटल थाना क्षेत्र में दर्ज डकैती के केस से जुड़ी है। इससे पहले इस केस में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन्हीं से पूछताछ में अजय कुमार नट का नाम सामने आया। टीम ने तुरंत मुंबई जाकर उसके ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके फ्लैट से कीमती जवाहरात बरामद किए गए।
यह पूरी वारदात 3 जून को हुई थी, जब आदर्श नगर के बृजमोहन गांधी 75 लाख रुपए के रत्न लेकर अपनी कार से निकले थे। रामसिंह रोड पर जैसे ही वह रेड लाइट पर रुके, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर बैग चुरा लिया। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि बदमाशों ने रेकी कर यह वारदात की थी।
अब तक चार बदमाश—धर्मवीर उर्फ राहुल जाट, राहुल चौधरी, अरविंद जाटव उर्फ नेता और अनिकेत उर्फ लाला—को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे कार, बाइक और रिवॉल्वर भी बरामद की जा चुकी है। वहीं, इस गैंग के दो फरार आरोपी—संतोष सिंह चौहान और विशाल उर्फ बिस्सु—की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इनके कब्जे से लूट की दो अंगूठियां और वारदात में इस्तेमाल हुई स्कूटी बरामद करना अभी बाकी है।